“मैं चला जाऊँगा”

मैं चला जाऊँगा 


तुम कहो तो मैं चला जाऊँगा,

सब कुछ भूला कर चला जाऊँगा,

अब और तुझसे तेरे लिये नहीं लड़ सकता,

तुम कहो तो मैं चला जाऊँगा।


अपना रास्ता अलग कर लूँगा,

अपनी मंज़िल मैं बदल लूँगा,

तुम कहो तो मैं चला जाऊँगा,


तुम्हारे पीछे अब नहीं आऊँगा,

अपना सफ़र तुम्हारा बिना तय कर लूँगा ,

तुम कहो तो मैं चला जाऊँगा।


ज़िंदगी तुम्हारे बिना जीना सीख लूँगा,

अपने आप को सब से अलग कर लूँगा,

तुम कहो तो मैं चला जाऊँगा।


- Innocentamannnn 

Comments

Popular Posts